नीमकाथाना@शहर में कल से ही मौसम का मिजाज बिगड़ गया था। ठंडी हवाओं के चलते सर्दी का असर देखने को मिला।
रविवार सुबह अचानक ठंडी हवाओं के साथ बरसात का दौर जारी हो गया। कई कस्बों में भी बरसात शुरू हो रही है। बरसात से तापक्रम में भी कमी आई। बरसात के चलते क्षेत्र में एकदम से सर्दी बढ़ गई। जिसके चलते लोग अपने घरों में दुबक रहे है।नीमकाथाना में मौसम का बिगड़ा मिजाज, कई ईलाकों में बरसात, सर्दी बढ़ी
November 03, 20190 minute read