नीमकाथाना@निकटवृति ग्राम बालेश्वर के जंगल में काकड़ का तिबारा के पास रविवार देर शाम को एक मृत मादा पैंथर मिला था। आशंका है की मादा पैंथर की मौत आपसी संघर्स के कारण हुई है। सोमवार को रेंज नीमकाथाना में मृत पैंथर का पोस्टमार्टम कर उपखंड अधिकारी साधुराम जाट, सीकर डीएफओ विजय शंकर पाण्डेय व रेंजर देवेंद्रसिंह राठौड़ की मौजूदगी में पैंथर का अंतिम संस्कार किया गया। नीमकाथाना वन क्षेत्र में सबसे ज्यादा पैंथर गणेश्वर व टपकेश्वर के पहाड़ो में दिखाई देते है। शिकार नही मिलने के कारण पैंथर आबादी क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे है। डीएफओ विजय शंकर पांडेय ने बताया की वर्ष 2019 में एक ही पैंथर की मौत हुई है। मेडिकल बोर्ड बनाकर वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम किया गया है। मौत के कारणों का अभी तक पता नही चल पाया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही कारणों का पता चलेगा।
बालेश्वर में मादा पैंथर की मौत, मेडिकल बोर्ड से करवाया पोस्टमार्टम
November 25, 2019
नीमकाथाना@निकटवृति ग्राम बालेश्वर के जंगल में काकड़ का तिबारा के पास रविवार देर शाम को एक मृत मादा पैंथर मिला था। आशंका है की मादा पैंथर की मौत आपसी संघर्स के कारण हुई है। सोमवार को रेंज नीमकाथाना में मृत पैंथर का पोस्टमार्टम कर उपखंड अधिकारी साधुराम जाट, सीकर डीएफओ विजय शंकर पाण्डेय व रेंजर देवेंद्रसिंह राठौड़ की मौजूदगी में पैंथर का अंतिम संस्कार किया गया। नीमकाथाना वन क्षेत्र में सबसे ज्यादा पैंथर गणेश्वर व टपकेश्वर के पहाड़ो में दिखाई देते है। शिकार नही मिलने के कारण पैंथर आबादी क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे है। डीएफओ विजय शंकर पांडेय ने बताया की वर्ष 2019 में एक ही पैंथर की मौत हुई है। मेडिकल बोर्ड बनाकर वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम किया गया है। मौत के कारणों का अभी तक पता नही चल पाया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही कारणों का पता चलेगा।