नगर निकाय चुनाव में वार्ड नम्बर 05 में फर्जी मतदान व चुनाव निरस्त करवाने को लेकर निर्वाचन आयोग सहित जिला कलैक्टर को शिकायत भेजी

Jkpublisher

चुनाव निरस्त करवाने को लेकर उच्च न्यायालय व सेशन कोर्ट में होगा वाद दायर
नीमकाथाना@नगरपालिका निकाय चुनाव में वार्ड नम्बर 05 बूथ अंबेडकर भवन में फर्जी मतदान को लेकर प्रत्याशियों ने मुख्य निर्वाचन आयोग दिल्ली, राज्य निर्वाचन आयोग जयपुर व जिला कलैक्टर को चुनाव निरस्त करवाने की शिकायत भेजी। जानकारी के अनुसार निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र धायल ने शिकायत भेजी है कि मतदान दिवस के पूर्व चुनाव चिन्ह आंवटित होने के बाद प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी गिरधारीलाल मीणा एवं निर्दलीय प्रत्याशी बबलेश ने अपने चुनाव प्रचार के लिए पम्पलेट छपवाकर मतदाताओ मे बाटे थे उन पम्पलेट मे क्रम सं. 5 पर नोटा को अंकित गया जबकि उक्त बैलेट पेपर मे क्रम सं. 5 पर मेरा नाम अंकित था तथा क्रम स. 6 पर नोटा का बटन था इस प्रकार उक्त दोनो प्रत्याशी ने अपने भ्रामक प्रचार द्वारा मतदाताओ को भ्रमित किया जिसकी शिकायत भी दिनांक 15.11.2019 को रिर्टनिंग अधिकारी को की गई। लेकिन उक्त दोनो प्रत्याशियों के विरूध कोई कार्यवाही नही कि गई जिससे इनके हांेसले भी बुलन्द हो गये। वहीं वार्ड नम्बर 05 के चुनावों में जुगलकिशोर निर्दलीय प्रत्याशी मतदान के समय बूथ पर सुबह सात बजे से शाम तक स्वयं मौजूद रहे। मतदान के दौरान सुबह गिरधारीलाल मीणा कांग्रेस प्रत्याशी रिर्टनिंग अधिकारी एवं पोलिंग बूथ अधिकारी मय स्टॉफ से मिलीभगत कर फर्जी मतदान शुरू करवाया। जिसपर फर्जी मतदान रूकवाने का प्रयास किया। जिसपर पोलिंग बूथ टीम ने रिर्टनिंग अधिकारी साधूराम जाट मय पुलिस जाब्ते बूथ पर बुलाकर मेरे साथ अभद्रता की। मैंने तत्काल ईमेल के जरिए निर्वाचन आयोग दिल्ली, निर्वाचन आयोग जयपुर, जिला कलैक्टर सीकर एवं उपखंड अधिकारी नीमकाथाना को मतदान के दौरान सुबह आठ बजकर सात मिनट पर उक्त प्रकरण की शिकायत भेजी। उसके बावजूद भी बुथ पर फर्जी मतदान नहीं रूकवाया गया। भाजपा प्रत्याशी समंदर सिंह ने बताया कि उक्त बूथ पर कुल 422 मतदान हुए जिसमें 10 मतों से कांग्रेस प्रत्याशी गिरधारीलाल मीणा को विजय घोषित किया। जबकि 11 मतदान फर्जी हो गए। मतदाता सूची में क्रमांक नम्बर एस 54 जगरूद्वीन का नाम मतदाता सूची में डिलीटेड हैं। फिर भी उक्त मतदान हो चुका। वहीं मतदाता दिवस के दौरान क्रमांक संख्या 109 पर संजू कंवर पत्नी हाकिम सिंह जो राजकीय सेवा में एएनएम पद पर ग्राम बछवारी जिला नागौर में डयूटी पर तैनात थी। जिसका भी मतदान फर्जी डलवाया गया जिसका ड्यूटी रजिस्ट्रर में उपस्थिति दर्ज हैं। वहीं क्रंमाक संख्या 171, 404, 284, 272, 132, 176, 118, 115 व 111 के नो वोट फर्जी डलवाए गए हैं जो कि मतदान दिवस के दिन यहां उपस्थित नहीं थे। सभी प्रत्याशियों ने ईमेल व रजिस्टर्ड डाक से चुनाव निरस्त करवाने व दोषी रिर्टनिंग अधिकारी व पोलिंग अधिकारी सहित मय स्टॉफ को निलंबित करने की मांग की।



Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !