पाटन@सीकर पुलिस के निर्देश अनुसार पाटन थाना अधिकारी नरेंद्र कुमार बढ़ाना के द्वारा एक टीम गठित की गई। टीम में एक एएसआई व 5 कांस्टेबल शामिल किए गए।
गठित टीम द्वारा मुकदमा नंबर 427 /09 धारा 365, 395 भारतीय दंड संहिता थाना बहरोड में वांछित अभियुक्त इंद्र कुमार पुत्र दुर्गा प्रसाद माली निवासी धाधेंला थाना पाटन के संबंध में सूचना का संकलन कर थाना हल्का के ग्राम धाधेंला से गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना प्रभारी नरेन्द्र ने बताया की आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है। जो काफी समय से फरार चल रहा था। जिससे पूछताछ में और भी कई वारदात खुलने की संभावना है। इस पर भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक के द्वारा ₹3000 का इनाम भी घोषित किया हुआ था।दस साल पुराने अपहरण व डकैती का फरार इनामी बदमाश को पाटन पुलिस ने किया गिरफ्तार
December 05, 2019