नीमकाथाना@गुरुवार को तेज बरसात व ओलावृष्टि के बीच आकाशीय बिजली गिरने से खंडेला के श्यामपुरा में मां बेटे की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह मावण्डा क्षेत्र में बरसात तीन कार सवार की जान लेने पर उतारु हो गई। दरअसल यहां हुई बरसात में बालाजी नगर में बने रेलवे अण्डरपास में भारी पानी इकट्ठा हो गया है। जिसमें से गुजरते समय आज सुबह एक कार डूब कर बहने लगी।
इस पर कार में सवार तीन लोग चीखने पुकारने लगे। आवाज सुन नजदीकी ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्हें बचाने की जुगत शुरू की। ग्रामीण एक ट्रेक्टर लेकर कार के पास पहुंचे और तीनों यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद कार को ट्रेक्टर से खींच कर बाहर निकाला गया। अण्डर पास के नीचे पानी भरने से नीमकाथाना से डाबला जाने वाला रास्ता बन्द हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि इस अण्डरपास को ठीक करवाने के लिये जिला कलक्टर, सीएम, रेल मन्त्री व प्रधान मन्त्री तक ज्ञापन दे चुके हैं। लेकिन किसी भी स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं।बालाजी अंडरपास में बरसाती पानी मे फंसी कार, तीन लोग फंसे, ग्रामीणों की मदद से निकाला बाहर
December 13, 2019