ग्रामीणों में दहशत, उदयपुरवाटी, नीमकाथाना व श्रीमाधोपुर की टीम भी मौके पर पहॅुची
नीमकाथाना@नजदीकी ग्राम कैरोट में मंगलवार को एक मादा पैंथर व दो शावक घुसने का मामला सामने आया है। जिसमें पैंथर ने दो लोगों को घायल भी किया। जिनको राजकीय कपिल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने ईलाज किया।
टीम ने पूरे एरिया को सुरक्षा में लिया हैं। वहीं रैस्कयू टीम में नीमकाथाना रैंज से 11 व श्रीमाधोपुर रैंज से भी 11 लोगों की टीम मौके पर पहॅुची हैं। वन विभाग की टीम मादा पैंथर व दो शावकों को रैस्कयू करने में जुटी हुई हैं। इस दौरान गांव में दहशत का माहौल बना हुआ हैं। समाचार लिखे जाने तक टीम के मादा पैंथर व दो शावक हाथ नहीं लग पाए।