ग्रामीणों ने टूटी रोड को लेकर प्रशासन से गुहार
नीमकाथाना@यह तस्वीरें सिरोही नदी से बाई पास सड़क की है सिरोही स्टैंड से पहले चिमनपुरा मोहल्ले के सामने सिरोही गांव से बाई पास को जाने वाली रोड पर हर जगह पानी भरा रहता है जो पिछले काफी दिनों से समस्या बनी हुई है
जिससे पूरी तरह से टूट चुकी है और गढ़ड़े पड़ चुके हैं जो कि शहर से जुड़ने वाला मुख्य मार्ग है जहां नजदीक ही मस्जिद भी है जहां पर पानी भरा रहता है रोड उखड़ गयी है प्रशासन को पुर्व में भी अवगत कराया था जिसको लेकर प्रशासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है ना ही इस और किसी का ध्यान हैं दिन मे काफी बार जन प्रतिनिधि यहा से गुजरते हैं। प्रशासन से जल्द कारवाई करने की मांग की है।