नीमकाथाना@राजस्थान में निरंतर हो रहे होमगार्ड जवानों के साथ दोगलेपन को लेकर अश्विनी भारद्वाज ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवगत करवाया कि प्रदेश सरकार द्वारा होमगार्ड जवानों के प्रति निरंतर उदासीन रवैया अपनाया जाकर होमगार्ड जवानों को दैनिक वेतन देकर निरंतर शोषण किया जा रहा है।
जिससे होमगार्ड जवानों के बच्चों एवं परिवार जनों के भूखे मरने की नौबत आ चुकी है। उच्च न्यायालय जयपुर द्वारा होमगार्ड जवानों मैं फैसला किए जाने पर भी फैसले की पालना वर्तमान तक संभव नहीं हो पाई है। होमगार्ड जवान राज्य पुलिसकर्मियों के समान ही अपना कर्तव्य निष्पादित करते हैं फिर जब वेतन भत्ते की बात आती है तो इस प्रकार का पक्षपात पूर्ण व्यवहार सरकार द्वारा बनाया जाता है। होमगार्ड जवानों को मासिक वेतन दिया जाकर पुलिसकर्मियों को दिए जाने वाले संपूर्ण सुविधाएं एवं वेतन भत्ते मुहैया करवाया जावें। उच्च न्यायालय के आदेशों की अनुपालना की मांग की गइ। ज्ञापन में एडवोकेट योगेश शर्मा, हवासिंह गुर्जर माकड़ी, सुरेंद्र गिल, निसन गिल आदि उपस्थित रहे।