नीमकाथाना@निकटवृति ग्राम गुहाला में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के परिसर में चार दीवारी का निर्माण रूकवाने व डॉक्टरों के आवासों को क्षति पहॅुचाने वालों के खिलाफ भारत की नौजवान सभा के लोगों ने चिकित्सा अधिकारी को जिला कलैक्टर, एसडीएम, स्वास्थ्य मंत्री सीएमएचओ के नाम ज्ञापन सौंपा।
गुहाला सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में निर्माण रूकवाने डॉक्टर आवासों को क्षति पहॅुचाने को लेकर ज्ञापन सौंपा
December 11, 2019
नीमकाथाना@निकटवृति ग्राम गुहाला में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के परिसर में चार दीवारी का निर्माण रूकवाने व डॉक्टरों के आवासों को क्षति पहॅुचाने वालों के खिलाफ भारत की नौजवान सभा के लोगों ने चिकित्सा अधिकारी को जिला कलैक्टर, एसडीएम, स्वास्थ्य मंत्री सीएमएचओ के नाम ज्ञापन सौंपा।