नीमकाथाना@इलाके में गुहाला के पास की ढाणी में दमकल गाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। हादसे के बाद दमकल गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई।
वही मृतक के शव को नीमकाथाना कपिल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। दमकल कर्मियों ने बताया कि देर रात दमकल गाड़ी आग बुझाकर नीमकाथाना की ओर आ रही थी तभी अचानक दमकल गाड़ी के सामने युवक आने से हादसा हुआ।हादसे के बाद अनियंत्रित होकर दमकल गाड़ी पलट गई। हादसे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली और मामले की जांच में जुट गई। वहीं मृतक जितेंद्र सैनी छावनी निवासी का आज पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।