नीमकाथाना@राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार तालुका पर शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। रीडर ग्रेड प्रथम रामचंद्र सैनी ने बताया कि बैंच संख्या एक के अध्यक्ष अपर जिला एवं सेशन न्यायालय न्यायाधीश गोविंद बल्लभ पंत ने प्री लिटिगेशन के 18 प्रकरण में पांच लाख 96 हजार सात सौ सत्तर का अवार्ड तथा 40 एमएसीटी प्रकरणों में 2 करोड 11 हजार दो सो पच्चास रूपये का अवार्ड, 11 दीवानी प्रकरण तथा 06 पारिवारिक मामलों व फौजदारी के 3 प्रकरण सहित कुल 75 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। वहीं बेंच संख्या 2 की अध्यक्षा नीलम मीणा 118, बैंच संख्या 3 की अध्यक्षा श्वेता डाका ने 65, बैंच संख्या 04 की अध्यक्षा संयोगिता गहलोत ने 62 एवं बैंच संख्या 5 के अध्यक्ष भीम सिंह मीणा ने 44 जरिए राजीनामा प्रकरणों का निस्तारण किया।
इंटरनेट फोटो |