नीमकाथाना@टिक्कल ग्रुप टीम नीमकाथाना भारू की ढाणी चीपलाटा में स्थित मृतक श्योपाल के घर पहुंचे और उन्होंने मृतक के परिवार को उनकी मासूम चार बेटियों को शिक्षा में किसी प्रकार की बाधा नहीं आए। उसके लिए ₹11100 का आर्थिक सहयोग दिया।
ग्रुप के संचालक नन्जू कुमार महरानियां ने बताया कि जब कभी उन बेटियों को शिक्षा में किसी प्रकार की समस्या आए तो वे तुरंत ग्रुप से संपर्क कर सकते हैं उन्हें हर संभव मदद की जाएगी ग्रुप उनकी शिक्षा में कोई बाधा नही आने देगा। सदस्यों ने सभी बेटियों की सूची तैयार की है और वादा किया है कि समय समय पर इस जरूरतमंद परिवार से मिलकर मदद करता रहेगा। ग्रुप ने यह नेक कार्य नेमीचंद वर्मा और प्रोफेसर ईश्वर चंद के सानिध्य में सम्पादित किया। इस अवसर पर ग्रुप के हरफूल मरोडिया, महेश महरानियां, विकेश महरानियां उपस्थित रहे।टिक्कल ग्रुप ने चीपलाटा में भारू की ढाणी के मृतक श्योपाल के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की
December 15, 2019