नीमकाथाना@नीमकाथाना ब्लाॅक में शनिवार को मैराथन दौड़ “रन फाॅर निरोगी राजस्थान” का आयोजन किया गया। जो राजकीय गजानन्द मोदी स्कूल से प्रारम्भ होकर कपिल चिकित्सालय तक निकाली। दौड़ में ब्लाॅक स्तरीय अधिकारीगण सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति, अध्यापक, महिलायें और छात्र शामिल हुए। दौंड को विधायक सुरेश मोदी ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. मुकेश डिग्रवाल ने बताया कि राज्य सरकार ने आज आमजन को स्वस्थ और समुद्ध बनाने हेतु यह अनूठा अभियान पूरे प्रदेश स्तर पर शुरू किया है, इस अभियान के अन्तर्गत जनसंख्या नियंत्रण, महिलाओं को एनिमिया, कुपोषण, स्तन व बच्चेदानी के कैंसर, मौसमी बिमारियाँ, जीवन शैली आधारित रोग मोटापा, मधुमेह, बीपी, मनोरोग, टीकाकरण, खाद्य पदार्थों में मिलावट आदि के प्रति जागरूक किया जा कर अधिकाधिक व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।
इस अवसर पर राजस्थान सरकार द्वारा विभिन्न रोगों से बचाव के सम्बन्ध में जारी पुस्तिका “निरोगी राजस्थान - समृद्ध राजस्थान” तथा राजस्थान जन-आधार योजना के पम्पलैट का भी विमोचन किया। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उपखण्ड अधिकारी साधुराम जाट ने सभी व्यक्तियों को नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने का आह्वान किया। कपिल चिकित्सालय के पीएमओ डाॅ. जी.एस. तँवर ने बताया कि मोटापा, मधुमेह, बीपी, मनोरोग, कैंसर आदि का मुख्य कारण वर्तमान दौर की जीवन शैली जिम्मेदार है तथा इन गंभीर रोगों से बचाव बहुत ही आसानी से किया जा सकता है, बस इसके लिए नियमित व्यायाम करना एवं फास्ट फूड, तम्बाकू, नशे आदि से दूर रहना होगा। स्त्री रोग विशेषज्ञ डाॅ. एल.एन. जाटोलिया ने महिला स्वास्थ्य के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए एनिमिया, कुपोषण, माहवारी स्वच्छता तथा गर्भ निरोधक साधन पीपीआईयूसीडी तथा अन्तरा इंजेक्शन के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के अन्त में डाॅ. जी.एस. छापोला ने सम्पूर्ण टीकाकरण व आयुर्वेद चिकित्सक डाॅ. प्रदीप रूार्मा ने आयुर्वेद की शैली से निरोगी रहने के उपाय सुझाए। कार्यक्रम में विकास अधिकारी राजूराम सैनी, सीडीपीओ संजय चेतानी, ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी सत्यप्रकाश टैलर सहित अनेक लोग मौजूद रहे।मैराथन दौड़ “रन फाॅर निरोगी राजस्थान” का शुभारंभ, विभिन्न जानकारियां दी
December 21, 2019