बासड़ी खुर्द राजकीय विद्यालय के बच्चों को स्वेटर व मिठाईयां वितरित की

Jkpublisher

नीमकाथाना@राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बासड़ी खुर्द में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र पर राॅयल क्लब की सदस्यों ने पंजीकृत सभी नन्हें-मुन्ने बच्चों को गर्म स्वेटर व मिठाई वितरित की गई। इस अवसर पर विद्यालय परिवार की तरफ से सभी अतिथियों का चुनरी व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।
सीडीपीओ संजय चेतानी ने इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर समुदाय को दी जाने वाली सेवाओं के सम्बन्ध में विस्तार से बताया। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अन्तर्गत नीमकाथाना ब्लाॅक में अभी तक पहली बार माँ बनने वाली 6460 महिलाओं के बैंक खातों में दो करोड़ इक्कीस लाख रूपये से अधिक की राशि सरकार द्वारा प्रदान की जा चुकी है। ऊषा बंका, कामिनी कानोड़िया व सरोज गर्ग ने भी संबोधित किया।  इस दौरान प्रधानाचार्य बाबूलाल मीणा, नंदलाल यादव, वेदांता सुपरवाइजर अनिल पोद्दार सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सवाई राम चैल्डा ने किया।


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !