नीमकाथाना@टिक्कल ग्रुप द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ढाणी जगत सिंह गावड़ी में 95 जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित की गई। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामेश्वर जाखड़ ने बताया कि विद्यालय में कार्यरत अनिता और मंजू इस कार्यक्रम की प्रेरणाश्रोत रही।
उन्होंने टिक्कल ग्रुप को निवेदन कर यह कार्य करने के लिए प्रेरित किया। नीमकाथाना ब्लॉक के सीबीईओ सत्यप्रकाश टेलर ने टिक्कल ग्रुप की सराहना की। उन्होंने कहा कि ग्रुप में और अधिक सदस्य बढ़ाएं और इसी प्रकार सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले जरूरतमंद बच्चों की मदद करते रहें। उन्होंने ग्रुप के सभी सदस्यों को साधुवाद दिया। इस अवसर पर ग्रुप संचालक नन्जू कुमार महरानियां, महावीर सैनी, महेंद्र कुमार, ताराचन्द बिजारणियां, सागर चैधरी, नेमीचंद वर्मा, हरफूल सिंह, श्रवण सैनी, हीरालाल, नागरमल सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे। सवेटर मिलने के बाद बच्चे बहुत खुश थे।टिक्क्ल गु्रप ने राजकीय विद्यालय के 95 जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित की
December 23, 2019