सिरोही के पास कालीकाकरी रोड़ पर हुआ हादसा
सिरोही@कस्बे के निकटवर्ति कालीकाकरी के पास दो मोटरसाईकिल आमने सामने भिडंत हो गयी जिसमे सवार तीन लोग घायल हो गये । घायलो को सरपंच जयप्रकाश कस्वा ने अपनी गाड़ी से नीमकाथाना कपिल चिकित्सालय पहुचाया। वहां पर चिकित्सालय मे ईलाज के दौरान एक की मोत हो गयी। दो व्यक्ति घायल हो गये। पुलिस एएसआई जगदीश से मिली जानकारी के अनुसार सिरोही के आगे कालीकाकरी के पास रोड़ पर स्पीड ब्रेकर बना हुआ है जो रोड़ के बीच मे टूटा हुआ है।
उस टूटे हुए ब्रेकर मे से मोटरसाईकिल निकल सकती है। शनिवार को सांयकाल 4 बजे संतोष शर्मा पुत्र साधू राम शर्मा उम्र 33 वर्षव रामनिवास शर्मा पुत्र मोहन लाल शर्मा निवासी ढाणी काछवाली श्री माधोपुर मोटरसाईकिल पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। कालीकाकरी से आगे निकलते ही स्पीड ब्रेकर पहुचे। सामने से गुहाला निवासी मुकेश मोटरसाईकिल पर सवार होकर आ रहा था। ओवरटेक करने के चक्कर मे गलत साईड मे जाकर सामने से आ रही मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी। तीनो व्यक्ति रोड़ पर गिर गये। उसी वक्त सिरोही सरपंच जयप्रकाश कस्वा उधर से गुजर रहे थे। तीनो को अपनी गाड़ी से कपिल चिकित्सालय लेकर पहुचे। वहा पर डाॅक्टरो ने संतोष शर्मा को मृत घोषित कर दिया। घायल व्यक्तियो का ईलाज चल रहा है। समाचार लिखे जाने तक पोस्टमार्टम नही हो पाया।