नीमकाथाना@राजकीय कपिल अस्पताल में 17 वर्षीय किशोरी की मौत का मामला सामने आया है। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा कर दिया ओर चिकित्सक व मेल नर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। घटना को लेकर खेतडी पूर्व विधायक पूरणमल सैनी भी मौके पर पहुँचे।
सूचना पर पीएमओ जीएस तंवर मौके पर पहुंच कर परिजनों से समझाईश की लेकिन परिजन कार्यवाही पर अड़े रहे। बाद में मेल नर्स की लापरवाही मानते हुए मेल नर्स प्रवीण शर्मा को एपीओ किया गया। मेल नर्स को एपीओ करने के बाद मामला शांत हुआ। इस दौरान मौके पर भीड़ जमा हो गई। जानकारी के अनुसार खेतडी के गाडराटा निवासी दिव्या(17) पुत्री रामपाल सिंह को कल उल्टी व चक्कर की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। देररात दिव्या की तबीयत ज्यादा खराब हो गई और उसने दम तोड़ दिया इसी को लेकर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया।कपिल अस्पताल में भर्ती 17 वर्षीय किशोरी ने तोड़ा दम, परिजनों ने लापरवाही का लगाया आरोप, मैलनर्स एपीओ
January 21, 2020