पाटन(बबलू यादव)@ग्राम पंचायत रामपुरा बेगा की नांगल में लोकतंत्र की खूबसूरती देखने को मिली। जब दूल्हे प्रवीण यादव ने निकासी के बीच में शादी की वेशभूषा पहने हुए घोड़ी से उतरकर मतदान किया। दूल्हे के छोटे भाई राजस्थान तहसीलदार सेवा के अधिकारी अभिषेक यादव ने बताया कि उनके बड़े भाई पशुधन सहायक प्रवीण यादव की 17 जनवरी को ही मतदान के दिन शादी थी।
दूल्हे ने शादी की रस्मों की व्यस्तता के बावजूद 5 बजने से पहले निकासी के बीच ही मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। उनके साथ ही राजस्थान तहसीलदार सेवा के अधिकारी उनके छोटे भाई अभिषेक यादव ने भी पहली बार मतदान किया। दोनों भाइयों की इस सक्रियता की सभी ग्रामवासियों ने और मतदान स्थल पर मतदानकर्मियों ने भी प्रशंसा की।रामपुरा बेगा की नांगल में घोड़ी पर बैठकर मतदान करने आया दूल्हा
January 17, 2020