रामपुरा बेगा की नांगल में घोड़ी पर बैठकर मतदान करने आया दूल्हा

Jkpublisher
पाटन(बबलू यादव)@ग्राम पंचायत रामपुरा बेगा की नांगल में लोकतंत्र की खूबसूरती देखने को मिली। जब दूल्हे प्रवीण यादव ने निकासी के बीच में शादी की वेशभूषा पहने हुए घोड़ी से उतरकर मतदान किया। दूल्हे के छोटे भाई राजस्थान तहसीलदार सेवा के अधिकारी अभिषेक यादव ने बताया कि उनके बड़े भाई पशुधन सहायक प्रवीण यादव की 17 जनवरी को ही मतदान के दिन शादी थी।
दूल्हे ने शादी की रस्मों की व्यस्तता के बावजूद 5 बजने से पहले निकासी के बीच ही मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। उनके साथ ही राजस्थान तहसीलदार सेवा के अधिकारी उनके छोटे भाई अभिषेक यादव ने भी पहली बार मतदान किया। दोनों भाइयों की इस सक्रियता की सभी ग्रामवासियों ने और मतदान स्थल पर मतदानकर्मियों ने भी प्रशंसा की।


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !