नीमकाथाना@खेतड़ी रोड़ गहलोत मोटर्स के पास सुबह मॉर्निंग वॉक पर जा रहे व्यक्ति की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। लोगों ने निजी वाहन से शव को राजकीय कपिल अस्पताल पहुँचाया। जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुँचे। परिजनों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले का मौका मुआयना किया। जानकारी के अनुसार सुबह सुबह लक्ष्मी टाकीज वार्ड नंबर 08 निवासी सेवानिवृत्त प्रोप्रेसर मूलचंद हरड़िया पुत्र मालीराम रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे। अचानक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर पोस्टमार्टम करवाया गया। उसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।मॉर्निंग वॉक पर जा रहे व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर मौत
January 21, 2020