नीमकाथाना@ग्राम पंचायत बासडी खुर्द में रविवार रात को सरपंच प्रत्याशी पूर्णनाथ की गाड़ी को टक्कर मारने का प्रयास किया गया। समर्थकों के साथ थोई थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जानकारी के अनुसार प्रत्याशी पूर्णनाथ ने बताया कि रात्रि 8 बजे अपने आश्रम छापर से शिशपाल के घर मिलने जा रहे थे।
रास्ते मे सफेद बोलेरो जिस पर सीमा देवी पत्नी किशन लाल यादव बासडी के पोस्टर लगे थे,मेरा पीछा किया, रास्ते मे एक ओर ग्रे कलर की इनोवा गाड़ी मिल गई दोनो गाड़ियों ने मेरी गाड़ी का लगभग 2 km पीछा किया व बार बार टक्कर मारने की कोशिश की जब हमने गाड़ी को कच्चे में उतार लिया तो पुनः दोनो गाड़ी कच्चे में भी ऊपर चढ़ाने लगे गाड़ियों में सवार लोगो ने मुझे चुनाव प्रचार करने से रोका व धमकी दी आप चुनाव प्रचार करेंगे तो जान से मार देंगे। पूर्णनाथ ने थोई थाने में एफआईआर देकर तुरंत कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान गिगराज जोडली सहित कोई लोग मौजूद रहे।दबंगई के चलते सरपंच प्रत्याशी को टक्कर मारने का प्रयास, थोई थाने में दी रिपोर्ट
January 13, 2020