नीमकाथाना@मकर संक्रांति को देखते हुए शहर में पक्षियों को बचाने के लिए मनसुख रणवां स्मृति संस्थान की ओर से अभियान चलाया जा रहा है जिससे मांझे से घायल होने वाले पक्षियों की जान बचाई जा सके। समाजसेवी राजेश कुमार मंगावा ने बताया कि हर वर्ष की भांति मकर संक्रान्ति पर उड़ाई जाने वाली पतंगो की ड़ोर से घायल होने वाले परिंदो को बचाने के लिए 13 जनवरी से 15 जनवरी तक ऑपरेशन फ्री स्काई चलाया जायेगा।
प्रति वर्ष मकर संक्रांति पर उड़ाई जाने वाली पतंगो की ड़ोर में फंसने से हजारों पक्षी घायल हो जाते हैं तथा चिकित्सीय सुविधा के अभाव में दम तोड़ देते हैं। मासूम परिंदो को बचाने के लिए ऑपरेशन फ्री स्काई चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत हमारी टीम से जुड़े चिकित्सक तथा कार्यकर्ता अपनी सेवायें प्रदान करेंगे। इसके साथ ही विभिन्न विद्यालयों में जागरूकता अभियान भी चलाया जायेगा। शहर के स्टूडेंट्स व युवा वर्ग से भी अपील की जा रही है कि वे पतंग उड़ाते समय स्वयं भी सावधानी बरतें तथा परिंदो या पक्षियों का भी ध्यान रखें।मासूम परिंदो को बचाने के लिए चलाया जायेगा ऑपरेशन फ्री स्काई
January 09, 2020