नीमकाथाना@पालिका क्षेत्र के वार्ड नम्बर 06 स्थित पथवारी मौहल्ले में अंबेडकर भवन के पास वार्डवासियों ने पेड़ पौधे लगाए थे जिसको नगरपालिका ने अतिक्रतण मानते हुए शुक्रवार को हटा दिया। सेवानिवृत सैनिक मनोहरलाल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि भवन के पास पेड़ पौधे लगाए गए थे जिनकी सुरक्षा के लिए पास में कंटीली झाडियां लगाई हुई थी।
जिसको राजनैतिक द्वैवस्ता के चलते पालिका प्रशासन ने अतिक्रमण मानते हुए हटा दिया गया। उक्त प्रकरण की शिकायत पालिका प्रशासन को पूर्व में भी कई बार अवगत करवाया कि उक्त पेड़ों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए ट्री गार्ड लगाया जावें लेकिन पालिका ने ट्री गार्ड लगाने के बजाय पेड़ों की सुरक्षा कर रही कंटीली झाडियों को हटा दिया गया। हरे पेड़ों की सुरक्षा नहीं की गई तो पेड़ों को आवारा पशुओं द्वारा नष्ट कर दिए जावेगें।पालिका ने पेंडों की सुरक्षा कर रही कंटीली झाड़ियों को अतिक्रमण मानकर हटाया
January 24, 2020