बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ने मनाया आठवां स्थापना दिवस, सरकारी कर्मचारियों के लिये विशेष योजनाओं की दी सौगात

Jkpublisher
नीमकाथाना@खेतड़ी रोड़ स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर बीआरकेजीबी ने अपना आठवां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर प्रेसवार्ता का भी आयोजन किया गया। क्षेत्रीय प्रबंधक एम पी शर्मा ने बताया कि दिनांक 01.01.2013 को स्थापित बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, राजस्थान के 22 जिलों में कार्यरत है। बैंक ऑफ बडौदा द्वारा प्रायोजित यह बैंक उन्नत तकनीकीयुक्त ग्राहक समर्पित बैंक है। बैंक को लगातार चैथे वर्ष टेक्नोलॉजी बैंक ऑफ द ईयर’ का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। इस बैंक का एक क्षेत्रीय कार्यालय नीमकाथाना में कार्यरत है जिसके अधीन 65 शाखायें हैं एवं जिनका कुल व्यवसाय 2111 करोड रूपये है। शर्मा ने ये भी जानकारी दी कि बैंक द्वारा सरकारी कर्मचारियों के लिये बचत खाते की एक नई योजना एसबी-111 प्रारंभ की गई है जिसमें निशुल्क एटीएम एवं एसएमएस सहित कोई भी चार्ज नहीं लगेगा एवं साथ में 5 लाख रूपये तक का दुर्घटना बीमा कवर भी मुफ्त उपलब्ध कराया जा रहा है।
बैंक द्वारा क्षेत्र के ग्राहकों को जमा एवं ऋण योजनाओं के तहत आधुनिक बैंकिंग सुविधायें यथा किसानों, व्यापारियों, चिकित्सकों एवं अन्य पेशेवर व्यक्तियों को विभिन्न ऋण सुविधायें. सरकार प्रायोजित ऋण योजनायें जैसे मुद्रा ऋाण, पीएमईजीपी. एसएचजी, स्टैण्डअप इण्डिया ऋण सहित व्यक्तिगत त्राण, वाहन ऋण, आवास, शिक्षा एवं संपत्ति ऋण सुविधा दी जा रही है। बैंक द्वारा भारत सरकार की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं यथा अटल पेंशन योजना में 15496, पीएमजेजेबीवाई में 26141 और पीएमएसबीवाई में 93899 व्यक्तियों को अब तक नामांकित किया जा चुका है। इन योजनाओं के तहत दुर्घटना, मृत्यु की दशा में अब तक 3.15 करोड रूपये के क्लेम दिलवाये जा चुके हैं। गतवर्षों में बैंक ने मुद्रारथ, रूपेकार्ड, ग्रीन पिन, माइक्रो एटीएम, पाॅस मशीन, एटीएम मशीन, सीटीएस, नकद प्रेपण हेतु कैशबैन जैसी कई नई सुविधायें प्रारंभ की हैं जिनसे सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राहकों को उन्नत एवं त्वरित सेवायें उपलब्ध हो रही हैं। स्थापना दिवस समारोह आयोजन के दौरान दिनांक 27.2.2019 से 05.01.2020 तक विभिन्न गतिविधियां यथा स्वच्छता, खेलकूद, तकनीकी प्रचार, प्रभात रैली, जमा एवं ऋण वृद्धि अभियान, वसूली अभियान, सेवा दिवस तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन किये जा रहे।



Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !