नीमकाथाना@टिक्कल ग्रुप के सदस्य राहुल डाँगी ने अपने और अपने बेटे लक्ष्य डाँगी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में हीरानगर के आंगनबाड़ी केंद्र में 40 बच्चों को स्वेटर, दो दरी पट्टी, मिठाई शिक्षण एवं खेल सामग्री प्रदान की। उन्होंने टिक्कल ग्रुप को इस कार्य के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर ग्रुप के संचालक नन्जू कुमार महरानियां ने बताया कि ग्रुप हमेशा शिक्षा के क्षेत्र में वँचित बच्चों को मदद कर उनकी बाधाओं को दूर करता है ताकि उनकी पढ़ाई जारी रहे और वह एक सफल नागरिक बन सके। सभी ने टिक्कल ग्रुप के जन्मदिन मनाने के ऐसे नेक तरीके को सराहा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सभी आगन्तुको को साधूवाद दिया। कार्यक्रम के दौरान नेमीचंद वर्मा, डॉक्टर हितेश वर्मा, उर्मिला कंवर सहित कई ग्रामीण जन मौजूद रहे।टिक्कल ग्रुप ने आंगनबाड़ी केन्द्र के 40 बच्चों को स्वेटर बांटी
January 04, 2020