नीमकाथाना@वन विभाग की टीम ने थोई इलाके में अवैध लकड़ी ले जाते हुए पिकअप सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी देते हुए श्रीमाधोपुर वन अधिकारी देवेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि आरोपी थोई निवासी सरजीत सिंह व शंकर लाल सैनी पिकअप में पंचमेल की लकड़ी जयपुर ले जा रहे थे। सूचना पर अलसुबह एक सफेद रंग की पिकअप आ रही थी। जिसको रुकवाया गया लेकिन पिकअप चालक ने रोका नही। टीम ने पीछा करके पिकअप सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर जांच की जा रही है। इस दौरान वनपाल जितेंद्र सिंह, वनरक्षक सुभाष मीणा, नगेन्द्र सिंह व अजीत सिंह मौजूद रहे।
पंचमेल की लकड़ियों सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
February 04, 2020