नीमकाथाना@राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के आदेशों पर रविवार को जिलामुख्यालय पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
राष्ट्रीय महासचिव डॉ मनीष चौधरी ने बताया कि नागौर में दलित युवक के साथ किये गए अत्याचार व पुलिस अधीक्षक को एपीओ व पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने एवं प्रदेश में विगत दिनों एसीबी टीम द्वारा बड़े पैमाने पर परिवहन विभाग के अफसरों सहित मंत्री के करीबी को गिरफ़्तार करने की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है। इस दौरान पवन ढाका, महेंद्र डोरवाल, दिलसुख चौधरी, जुगलकिशोर, सुशील, विजय जाखड़, कृष्ण देशवाल, धर्मेंद्र सैनी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा
February 23, 2020