एसएनकेपी महाविद्यालय में हुआ छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन

Jkpublisher
नीमकाथाना@राजकीय सेठ नंदकिशोर पटवारी महाविद्यालय में शनिवार को छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। जिसमें छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद कुमार सैनी की माता पतासी देवी, पूर्व मंत्री व उदयपुरवाटी विधायक राजेन्द्र सिंह गुढ़ा, शराबबन्दी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्षा पूजा भारती छाबड़ा व युवानेता राजेश मीणा, डॉ एस कुमार ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ एसएन मीणा ने की। उससे पहले सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखें। विधायक गुढ़ा से अध्यक्ष सैनी ने महाविद्यालय समस्याओं से अवगत कराया। जिसपर विधायक ने जल्द समाधान करवाने का भरोसा दिलाया।
छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इस दौरान छात्रसंघ मुख्य परामर्शदाता डॉ राजेश कुमार, उपाध्यक्ष शोमकुमार मीणा, महासचिव अभय सिंह, संयुक्त सचिव जयप्रकाश योगी, छात्रनेता काली मीणा आदि लोग मोजूद रहे।
वहीं नीमकाथाना आगमन पर शाहपुरा रोड़ पर विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा का जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। राजपूत समाज पूर्व अध्यक्ष उदयसिंह, समाजसेवी करणसिंह शेखावत, तेजपाल वरिष्ठ नेता भूपेन्द्र, नाथूलाल शर्मा, भास्कर शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, हेमन्त सेन आदि लोग मौजूद रहे।


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !