नीमकाथाना@मुंबई में भारतीय बैंक संघ (आई बी ए) द्वारा आयोजित वार्षिक टेक्नोलोजी कांफ्रेंस तथा सम्मान समारोह में बैंको के गत वर्ष के परिचालन और ग्राहक सुविधा को बेहतर बनाने में टेक्नोलोजी के बेहतर उपयोग हेतु बैंको को पुरष्कृत किया गया। ग्रामीण बैंको की श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर दिए जाने वाले टेक्नोलोजी बैंक आफ़ दी ईयर और सर्वोत्तम डिजीटल वितीय समावेशन पुरुस्कार से बड़ोदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को टेक्नोलोजी बैंक आफ दी ईयर अवार्ड लगातार पांचवें वर्ष प्रथम पुरष्कार से सम्मानित किया गया है।
साथ ही बैंक को सर्वोत्तम डिजीटल वितीय समावेशन श्रेणी में भी प्रथम पुरष्कार के लिए चयनित किया गया है। आयोजित समारोह में बैंक अध्यक्ष आर सी गग्गड़ को ये सम्मान रजनीश कुमार चेयरमैन आई बी ए तथा एम डी- एस बी आई, एच आर खान, ज्यूरी हैड तथा पूर्व डिप्टी गवर्नर-आर बी आई, राजेश गोपीनाथन सी इ ओ तथा एम डी- टीसीएस तथा सुनील मेहता सीइओ, आई बी ए द्वारा प्रदान किये गये। आयोजन में वितीय समावेशन के संबंध में बताते हुए बैंक द्वारा 852 शाखाओं एवम 4000 बैंकमित्रों के माध्यम से गैर बैंकिंग क्षेत्रो को बैंक से जोड़ते हुए डोर टू डोर बैंकिंग सेवाए सफलतापूर्वक उपलब्ध कराने की सराहना की गई।बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक श्रेष्ठ तकनीकी और डिजिटल वित्तीय समावेशन में राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित
February 07, 2020