नीमकाथाना@शहर के निजी होटल में माइनॉरिटी वेलफेयर सोसायटी ने अल्पसंख्यक समाज की शिक्षा आर्थिक व सामाजिक सुधार के लिए बैठक का आयोजन किया गया। सोसायटी के अध्यक्ष मुनीर खान ने बताया कि अल्पसंख्यक समाज के लिए संगठन को मजबूत करते हुए शिक्षा तालीम आर्थिक एवं सामाजिक सुधार के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। शिक्षा के लिए सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाएं यथा छात्रवृत्ति कोचिंग हेतु सहायता रोजगार शिक्षा छात्र छात्राओं को अभी प्रेरित करने हेतु अवॉर्ड फंक्शन आदि करवाए जाएंगे।
शिक्षा हेतु शिक्षा ऋण के बारे में जानकारी दी गई बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं एवं सब्सिडी के बारे में बताया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ छात्रावास समुदायिक केंद्र आदि के लिए प्रोत्साहित कर आवश्यक कार्य आवश्यक कार्रवाई अमल में लाने हेतु कहा गया। सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं की स्वच्छता अभियान पर्यावरण मेडिकल सहायता कैंप के बारे में अवगत करवाया। सचिव आशिक मोहम्मद, हाजी इस्माइल खान, अयूब खान, महबूब कुरेशी, मल्लू खान, फारुख, इंदु कुरेशी, नवाब बिसायती, मौलाना अमजद खान ,इकबाल मिस्त्री ने अपने विचार रखे। बैठक में रफीक कुरैशी, जमालुद्दीन, गुलाब, शाहरुख नेता, जाकिर हुसैन, शब्बीर मेहताब, नसरुद्दीन इरफान, सद्दाम, इकबाल आदि मौजूद रहे।माइनॉरिटी वेलफेयर सोसायटी की बैठक का आयोजन
February 11, 2020