नीमकाथाना@फाटक नंबर 76 पर मालगाड़ी से युवक के कटने के मामला सामने आया है। सूचना पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुँची। शव को कब्जे में लेकर राजकीय कपिल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जानकारी के अनुसार रात साढ़े आठ बजे के करीब एक अज्ञात युवक फाटक नंबर 76 रेलवे लाइनों के पास खड़ा था। मालगाड़ी के आने पर युवक ट्रेन से कट गया। सूचना पर पुलिस पहुँचकर मामले की जांच में जुटी। युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई। इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
मालगाड़ी से अज्ञात युवक की मौत, शव की नही हुई शिनाख्त
February 21, 2020