नीमकाथाना@विश्व में महामारी का रूप ले चुकी कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर शहर में स्थानीय प्रशासन चाक-चौबंद नजर आ रहा है। प्रशासन ने आइसोलेशन को लेकर शुक्रवार को नायब तहसीलदार धर्मेंद्र स्वामी के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने निजी होटलों, धर्मशाला एवं हॉस्टल में आइसोलेशन को लेकर व्यवस्थाएं देखी तथा उनको आइसोलेशन के लिए चिन्हित किया।
प्रशासन से मिली जानकारी अनुसार कस्बे के गोपाल होटल भराला, हेरिटेज होटल, गणपति होटल कोटपूतली बाईपास, ग्रीन वैली होटल माकड़ी फाटक, वीर तेजाजी छात्रावास खेतड़ी रोड, महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास कोटपूतली रोड, कमला मोदी धर्मशाला एवं सनराइज होटल को आइसोलेशन सेंटर बनाने को लेकर अधिग्रहण किया गया। इस दौरान डॉक्टर एसआर दायमा, डॉ सुमित, एस आई सुभाष, जगदीश प्रसाद पटवारी, बजरंग मीणा सहित अनेक कर्मियों ने आइसोलेशन सेंटर को लेकर स्थान चिन्हित किए।