नीमकाथाना@इलाके के कुरबड़ा गांव के पास ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत का मामला सामने आया है। सूचना पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को नीमकाथाना कपिल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।जानकारी के अनुसार जिलों निवासी मृतका सुमित्रा पत्नी मोहर चंद सुबह करीब दस बजे अपने घर से निकली थी ढाई बजे कुरबड़ा के पास पैसेंजर ट्रेन से कटने से उसकी मौत हो गई।
सूचना पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीमकाथाना कपिल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वहीं जीआरपी पुलिस ने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी।कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और पोस्टमार्टम के लिए कार्रवाई शुरू की। घटना को लेकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।कुरबड़ा के पास पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत
March 11, 2020