नीमकाथाना@लॉक डाउन एवं धारा 144 के चलते आटा मील मालिक मनमर्जी पर उतर आए। आटा मिल मालिक नीमकाथाना के अलावा बाहर क्षेत्रों में मोटे मुनाफे में आटा सप्लाई कर रहे हैं। जिससे क्षेत्र में आटे की किल्लत देखने को मिल रही थी। शिकायत पर उपखंड अधिकारी साधुराम जाट व तहसीलदार बृजेश अग्रवाल ने खेतडी मोड़ स्थित शांति पैराडाइज के पास मित्तल आटामील पर कार्रवाई की ओर उसे पाबंद किया।
उसे हिदायत दी कि पहले नीम का थाना क्षेत्र में आटे की आपूर्ति करें उसके बाद अन्य जगहों पर सप्लाई करे। उपखंड अधिकारी साधुराम जाट व तहसीलदार बृजेश अग्रवाल ने आटे मालिक को सख्त निर्देश दिए हैं कि दोबारा ऐसी शिकायत मिली तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। वही आटे मील पर कार्रवाई पर अन्य व्यापारियों में हड़कंप मच गया।मील मालिक मोटे मुनाफे के लिए बाहरी इलाकों में कर रहा था आटा सप्लाई, प्रशासन ने किया पाबंद
March 27, 2020