नीमकाथाना@कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राजस्थान सरकार ने निजी वाहनों को बंद करने के आदेशों पर खेतड़ी मोड़ चोराहे पर एसडीएम साधुराम जाट, तहसीलदार बृजेश गुप्ता, कोतवाली पुलिस के जवानों ने आने जाने वाले वाहनों पर सख्ती बरती गई।लोगों के अंदर फैली भ्रांतियों को आईटी के माध्यम से दूर किया जा रहा है। वहीं
बाहर से आ रही गाड़ियों में बिना मास्क लगाएं लोगों को समझाइश की कईयों पर हल्का प्रयोग किया है। वहीं सूचना पर एसडीएम मय जाब्ता के साथ बुगदे के पास स्थित व सिरोही नदी में शराब ठेके पर भी दो-दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस के जवान शहर के मुख्य मार्गों पर तैनात नजर आ रहे है।
वहीं कोरोना से संबंधित आईटी योधा टीम नीमकाथाना के द्वारा समय-समय पर गाइडलाइन सरकार द्वारा दिशा निर्देश लोगों तक व्यापक रूप से पहुंचाई जा रहे हैं। जिसमें आईटी टीम के सदस्य सत्येंद्र जाखड़ अशोक महरानिया मुबारिक हुसैन खान विजेंद्र सिंह अरविंद डांगी योगेश देशवाल आदि के द्वारा पूरी तहसील उपखंड को आईटी ग्रुप के द्वारा लोगों को जागरूकता के संदेश समय-समय पर प्रसारित किए जा रहे हैं।
बाहर से आ रही गाड़ियों में बिना मास्क लगाएं लोगों को समझाइश की कईयों पर हल्का प्रयोग किया है। वहीं सूचना पर एसडीएम मय जाब्ता के साथ बुगदे के पास स्थित व सिरोही नदी में शराब ठेके पर भी दो-दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस के जवान शहर के मुख्य मार्गों पर तैनात नजर आ रहे है।
वहीं कोरोना से संबंधित आईटी योधा टीम नीमकाथाना के द्वारा समय-समय पर गाइडलाइन सरकार द्वारा दिशा निर्देश लोगों तक व्यापक रूप से पहुंचाई जा रहे हैं। जिसमें आईटी टीम के सदस्य सत्येंद्र जाखड़ अशोक महरानिया मुबारिक हुसैन खान विजेंद्र सिंह अरविंद डांगी योगेश देशवाल आदि के द्वारा पूरी तहसील उपखंड को आईटी ग्रुप के द्वारा लोगों को जागरूकता के संदेश समय-समय पर प्रसारित किए जा रहे हैं।