नीमकाथाना@इलाके के सदर थाना अंतर्गत मावंडा खुर्द में कुएं में एक युवती का सड़ा गला शव मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कुएं से बाहर निकलवा कर नीमकाथाना कपिल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।वहीं शव की शिनाख्त सपना पुत्री मूलचंद खटीक के रूप में हुई। सपना 23 नवम्बर 2019 को शौचालय के नाम से घर से निकली थी उसके बाद से ही वह घर वापिस घर नहीं लोटी तो घरवालों ने क्षेत्र में काफी तलाश की लेकिन सपना का कोई पता नही चल पाया। परिजनों ने फिर नीमकाथाना के सदर थाने में गुमसुदगी की रिर्पोट दर्ज करवाई गयी थी। वही सपना के परिजनों ने हत्या की असंका जताते हुए कहा कि सपना की हत्या कर कुए में शव डाला गया हैं । वहीं सदर पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। मुझे कुएं में शव मिलने से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
मावंडा खुर्द में महिला का कुएं में सड़ा हुआ शव मिलने से फैली सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
March 06, 2020