पाटन@पंचायत समिति के निकटवर्ती ग्राम पंचायत राजपुरा के विकास अधिकारी छाजू राम सैनी ने पंचायत समिति विकास अधिकारी श्रीमती रेखा रानी व्यास को पत्र लिखकर अवगत करवाया की राजपुरा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच के पति शैलेश कुमार सैनी व ससुर भोपाल राम सैनी द्वारा 25 जनवरी 2020 को पट्टा बही, कार्यवाही रजिस्टर, सामान्य रोकड़ बही, रसीद बुक पंचायत कार्यालय से अपने घर ले गया जो बैक डेट में पट्टे जारी कर रहा है तथा फर्जी प्रस्ताव लिखकर खानापूर्ति कर रहा है। फर्जी जारी पट्टों से पैसा वसूल कर रहा है। पूर्व सरपंच को दस्तावेज लौटाने के लिए कई बार कहा भी परंतु पूर्व सरपंच द्वारा दस्तावेजों को नहीं लोटाया ऐसे में पूर्व सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जिससे फर्जी पट्टे जारी नहीं हो सके। इस पर पंचायत समिति की विकास अधिकारी श्रीमती रेखा रानी व्यास ने पंचायत प्रचार प्रसार अधिकारी भागीरथ मल यादव को जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने को लिखा गया है, वही विकास अधिकारी श्रीमती रेखा रानी व्यास ने पाटन नायब तहसीलदार कुंदनलाल को भी पत्र लिखा है कि ग्राम पंचायत राजपुरा के पूर्व सरपंच के द्वारा जारी होने वाले पट्टों को रजिस्टर्ड नहीं किया जाए जब तक हमारा लिखित आदेश आपको नहीं मिले।
ग्राम पंचायत राजपुरा के ग्राम विकास अधिकारी ने पूर्व सरपंच के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई
March 05, 2020