नीमकाथाना@इलाके के सदर थाना अंतर्गत ठीकरिया के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वही दूसरे को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया। जानकारी के अनुसार शिक्षक वेणी श्याम कावट निवासी सुबह ड्यूटी के लिए झालडी जा रहे थे। रास्ते मे अपने बेटे आशुतोष को थोई कोचिंग छोड़ने जा रहे तभी एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे में वेणी श्याम व आशुतोष गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों को नीमकाथाना कपिल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां वेणी श्याम कावट निवासी को मृत घोषित कर दिया। वही आशुतोष को गंभीर हालत में प्रथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया। मृतक के शव को नीमकाथाना कपिल अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। घटना की सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की जांच में जुट गई। घटना को लेकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, शिक्षक की मौत, बेटा रैफर
March 11, 2020