नीमकाथाना@कोरोना वायरस के बचाव में सरकार द्वारा घोषित लाॅकडाउन के चलते विधायक सुरेश मोदी ने गरीब व जरूरतमंद परिवारों के लिए खाघ सामग्री के 605 पैकेट वितरित किये। इसके लिए खाघ सामग्री के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं छावनी बालाजी मित्र मंडल ने संकल्प लिया कि जनसहयोग से बंदरो और जानवरों के लिए रोज 50 किलो आटे की पूड़ी बालाजी मंदिर से बनाकर गाड़ी भेजी जायेगी।
वहीं सरस्वती ग्रुप ऑफ एजुकेशन ने जरूरतमंदों के लिए राशन सामग्री के 200 किट उपलब्ध करवाएं ग्यारह हजार रूपए नकद महावा ग्राम में सैनिटाइजेशन के लिए दिए। एसडीएम साधुराम जाट, तहसीलदार बृजेश गुप्ता, डिप्टी बनवारीलाल धायल, नरेश टेलर, नगेंद्र सिंह, वरुण प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं भूदोली ग्राम पंचायत सरकारी अस्पताल में सोडियम हाईपोक्लोराइड किया जा रहा है उसके बाद ही मरीजों को अंदर प्रवेश दिया रहा है। हॉस्पिटल व ग्राम पंचायत कार्यालयों व सड़कों तक स्प्रे किया जा रहा है। वहीं ग्राम धांधेला में भी स्प्रे किया गया। दिलीप सैनी ने घरों में रहने की अपील की। ग्राम सेवक मनीष कुमार, सरपँच दिनेश जांगिड़ उपसरपंच उम्मेद सिंह, सुरेश शर्मा, छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद सैनी, संजय जांगिड़ आदि मौजूद रहे।