नीमकाथाना@कोरोना वायरस को लेकर जरूरतमंदो के लिए अब भामाशाह दिल खोल कर सहयोग कर रहे है। भामाशाहो ने जरूरतमंद लोगो के लिए 550 किट उपखण्ड प्रशासन को भेंट किये। नीमकाथाना में कुल 55 ग्राम पंचायत है जिनमें प्रत्येक पंचायत में रोज 10 किट भेंट किये जा रहे है। वहीं 200 किट खाद्य सामग्री के हरलाल बिजारणिया, 100 किट विजेंद्र सिंह, 100 किट राम सिंह डांगी, 100 किट गजानंद अग्रवाल, 50 किट डॉ मदन लाल मीणा प्रोफेसर की ओर से उपखंड प्रशासन को भेंट करने पर उपखंड प्रशासन ने सभी भामाशाहओं का आभार जताया।
यह खाद्य सामग्री पंचायत समिति में संग्रहन की जा रही है। अबतक दानदाताओं द्वारा करीब 4000 से अधिक किट भेंट किए जा चुके हैं। वही उपखंड प्रशासन भामाशाह को जरूरतमंदों के लिए सहयोग करने की अपील कर रहा है जिससे क्षेत्र में कोई व्यक्ति भूखा नही सौए। इस दौरान उपखंड अधिकारी साधुराम जाट, तहसीलदार बृजेश अग्रवाल बीडीओ राजू राम सैनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।जरूरतमंद लोगों के लिए भामाशाह आ रहे हैं आगे, भामाशाहों ने अबतक करीब चार हजार खाद्य सामग्री के किट किए भेंट
March 31, 2020