नीमकाथाना@शहर में स्थित रामलीला मैदान में शनिवार को खाली पड़े प्लाट अचानक आग लग गई। जिसको स्काउट के लोगों ने आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार दोपहर को रामलीला मैदान में खाली पड़े प्लाट में अचानक आग लग गई।
सूचना पर स्काउट के लोग मौके पर पहुंचे। फायर बिग्रेड को सूचना दी। लेकिन व्यस्त होने के कारण मौके पर नहीं पहुंच पाई। जिसपर निजी टैंकरों से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत रही कि आग ने विकराल रूप नहीं लिया नहीं तो पास में मकान व दुकानों में आग लग सकती थी। इस दौरान अजय भारद्वाज, विजय कृष्णिया, शंकरलाल वर्मा सहित आसपड़ोस के लोगों ने मदद की।रामलीला मैदान स्थित खाली प्लाट में लगी आग, स्काउटरों ने पाया काबू
April 05, 2020