नीमकाथाना(रवि टेलर)@क्षेत्र में इन दिनों लॉकडाउन एवं कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के दौरान कोतवाली पुलिस के हेड कांस्टेबल बनवारी लाल द्वारा खेतड़ी मोड़ चौराहे एवं अन्य जगहों पर करीब सैकड़ों चालान काटे हैं। लेकिन खुद पुलिस कानून का पालन नहीं कर रही। शनिवार की दोपहर में एक पुलिस कांस्टेबल थाने की मोटरसाइकिल पर बैठकर बिना हेलमेट शहर में घूम रहे थे।
इसी तरह अन्य दो चार पुलिसकर्मी भी बिना हेलमेट मोटरसाइकिल पर दौड़ते हुए नीमकाथाना इलाके में नजर आए। लेकिन इनको कोई रोक-टोक नहीं कर रहा है। लेकिन पुलिस कवरेज कर रहे पत्रकारों के चालान काट रही है। जो सरासर कानून का उल्लंघन करता है। आम लोगों का तो चालान तुरंत कट जाता है लेकिन पुलिस कांस्टेबल बिना हेलमेट मोटरसाइकिल चलाए तो इनपर कानून लागू नहीं होता। पुलिस प्रशासन को सभी को बिना भेदभाव के कानून के नियमों का पालन कराना अति आवश्यक है।खेतड़ी मोड़ चौराहे पर बिना हेलमेट लगाएं वाहनों के काटे सैकड़ों चालान, इधर पुलिस जवान बिना हेलमेट दौड़ा रहे दोपहिया वाहन
April 05, 2020