नीमकाथाना@विश्वव्यापी कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर शहर में पुलिस ने ड्रोन कैमरों से निगरानी करवाई। जो रात्रि में भी निगरानी रखेगा। थानाधिकारी करण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की क्षेत्र में प्रधानमंत्री द्वारा किए गए लॉक डाउन एवं राज्य सरकार द्वारा धारा 144 की पालना हेतु जनप्रतिनिधि सुरेश काजला के सहयोग से खेतड़ी मोड़ एवं रामलीला मैदान सहित मुख्य जगह पर ड्रोन कैमरें से निगरानी करवाई जा रही है जो रात्रि में भी शहर की निगरानी रखेगा।
नीमकाथाना में पुलिस ने ड्रोन कि सहायता से शहर में निगरानी रखते हुए थानाधिकारी करणसिंह व ड्रोन साभार रवि कुमावत। |