नीमकाथाना@संपूर्ण विश्व सहित भारतवर्ष में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु लोकडाउन एवं धारा 144 का पालन किया जा रहा है। लेकिन नीमकाथाना क्षेत्र में सुबह 6 से 8 बजे के बीच गुटखा व्यापारी कानून व सरकार की आंख में धूल झोंकते हुए गुटखा बीड़ी सिगरेट तंबाकू आदि के सामान बेचकर कालाबाजारी कर रहे है। जबकि लोकडाउन के दौरान नीमकाथाना तहसील क्षेत्र में खाद्य सामग्री एवं मेडिकल दूध आदि की ही दुकानें खुली रह सकती है। गुटखा बीड़ी सिगरेट कि नहीं लेकिन फिर भी कानून के नियमों को अनदेखा कर गुटखा व्यापारी अपनी दुकान चोरी-छिपे खोलते हैं।
नीमकाथाना कपिल मंडी में चोरी छिपे समान देता हुआ व्यापारी। |
नोट:- व्यापारी द्वारा अतिरिक्त मूल्य में सामान बेचने का वीडियो भी उपलब्ध है।