नीमकाथाना@विश्वव्यापी कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लगाए गए लोक डाउन व धारा 144 के उल्लंघन करने वाले लोगों पर पुलिस ने सख्ती दिखा रही है। कोतवाली पुलिस थाना अधिकारी करण सिंह खंगारोत ने बताया कि लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले 11 लोगों को हिरासत में लिया है इस तरह का अभियान हम लगातार चला रहे हैं और गली गली में घूम कर ऐसे लोगों को हिरासत में ले रहे हैं जिससे लोकडाउन का पूरा पालन किया जाए एवं लोग कोरोना संक्रमण से बचे रहें। वहीं आज भी शहर में बेवजह घूमने वाले वाहनों पर लगाम लगाने के लिए खेतड़ी मोड़, शाहपुरा रोड पर पुलिस ने चालान काटे है। लॉक डाउन व 144 का उल्लंघन करने वाले लोगों पर निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी।
शहर में बेवजह घूमने वाले वाहनों के काटे चालान, इधर पुलिस ने 11 लोगों को किया गिरफ्तार
April 07, 2020