नीमकाथाना@राजकीय रैफरल चिकित्सालय पाटन के प्रभारी अधिकारी चिकित्सक अशोक यादव के आवास पर रात्रि के समय चाकू दिखाने, लूटपाट करने, इमरजेंसी ड्यूटी के दौरान संस्थान के कार्मिकों के साथ अभद्र व्यवहार करने, संस्थान के व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील व राजनीतिक पोस्ट करने, बिना चिकित्सकीय पर्ची के मरीजों के एक्स-रे करना, रेफरल चिकित्सालय के रजिस्टर में काट छांट करने का प्रयास करने की गंभीर शिकायत के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी सीकर ने सहायक रेडियोग्राफर मनोज कुमार गुर्जर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सीएमएचओ डॉ अजय चौधरी ने अपने पत्र में लिखा है कि अभी सहायक रेडियोग्राफर मनोज गुर्जर की विभागीय जांच होना बाकी है परंतु आपातकालीन स्थिति एवं अत्यावश्यक सेवाओं में घोर लापरवाही बाबत प्रथम दृष्टया सहायक रेडियोग्राफर को राज्य सेवाओं से तुरंत निलंबित किया जाता है। चिकित्सालय के प्रभारी अधिकारी डॉ अशोक कुमार यादव ने इस प्रकरण को लेकर 7 अप्रैल को सहायक रेडियोग्राफर के खिलाफ पाटन थाने में मामला दर्ज करवाया है जिसमें बताया है कि 6 अप्रैल को सहायक रेडियोग्राफर ने मेरे साथ अभद्रता की तथा रात्रि के समय मेरे क्वार्टर में घुसकर मुझ पर चाकू से हमला भी किया तथा मेरी सोने की अंगूठी, चेन,हाथ घड़ी, नकदी भी मुझे गायब मिले, यही नहीं मेरी गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया है, तथा सरकारी दस्तावेजों के साथ भी छेड़छाड़ की है। जिसकी रिपोर्ट मेरे द्वारा पाटन थाने में व मेरे उच्च अधिकारियों को दी गई थी तथा पाटन पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। वहीं मेरे उच्चाधिकारियों द्वारा सहायक रेडियोग्राफर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
पाटन चिकित्सा प्रभारी के साथ अभद्रता करने वाला सहायक रेडियोग्राफर निलंबित
April 10, 2020