गुटखा व्यापारी सुरेश एंड कम्पनी व सुभाष कुमार सहित अन्य के खिलाफ हुआ मामला दर्ज
तय मूल्य से अतिरिक्त मूल्य में समान बेचने का सोशल मीडिया पर भी हुआ था वीडियो वायरल
मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी कर रहे है जांच
नीमकाथाना@विश्वव्यापी कोरोना महामारी के दौरान कपिल मंडी में गुटखा व तंबाकू व्यापारी द्वारा लोकडाउन की पालना नहीं करने तथा गुटखे की कालाबाजारी करने को लेकर सोमवार को कोतवाली थाने में सामाजिक कार्यकर्ता एवं मीडियाकर्मी दीपक शर्मा ने व्यापारी के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया। थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बे के पोस्ट ऑफिस की गली में स्थिति गुटखा तंबाकू व्यापारी सुरेश एंड कंपनी व सुभाष अग्रवाल सहित अन्य व्यापारियों द्वारा तय कीमत से अधिक मूल्य पर गुटखा तंबाकू की कालाबाजारी कर बेचा जा रहा है तथा व्यापारियों द्वारा लोक डाउन में सोशल डिस्टेंस की भी पालना नहीं की जा रही है जिससे कोरोना संक्रमण के फैलने की आशंका है तथा राज्य सरकार के आदेश की पालना नहीं कर रहे हैं। जब पुलिस टीम गश्त पर जाती है को यह इस तरह के व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर देते हैं तथा पुलिस के जाने के बाद वापस दुकान खोल लेते हैं, रिटेल व्यापारियों द्वारा तानसेन गुटखा 5 रूपये में आता है उसको 10 में बेच रहे हैं तथा मिराज तंबाकू जो 10 रुपए में आती है उसको 30 रूपये में बेच रहे हैं। पार्थी के द्वारा थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दी गई है जिस पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए धारा 144, 188 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 54 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। मामले में थानाधिकारी करण सिंह ने प्रकरण की गंभीरता देखते हुए स्वयं मामले की जांच कर रहे हैं और कहां है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी|