गुहाला में झारखंड निवासी मौलवी के खिलाफ मामला दर्ज, पुलिस ने 5 को करवाया क्वार्टरटाइन

Jkpublisher
कोतवाली पुलिस ने 65 वाहनों के काटे चालान तीन को किया जप्त
नीमकाथाना@तहसील क्षेत्र के ग्राम गुहाला में स्थित मस्जिद के मौलवी मोहम्मद जमालुद्दीन पुत्र फकीरुद्दीन निवासी तहसील बसंतराम जिला गोडा झारखंड को गुहाला सरपंच एवं पुलिस द्वारा पाबंद किया गया था, कि मस्जिद में अन्य व्यक्तियों को नमाज आदि अदा नहीं करावे‌। क्योंकि क्षेत्र में धारा 144 जारी है  एवं लॉकडाउन का पालन किया जाए यह समझाने के बावजूद भी  मौलवी द्वारा मस्जिद में 6 -7 व्यक्ति जो नमाज अदा कर रहे थे उनको चौकी इंचार्ज गुहाला एवं उपखंड अधिकारी साधुराम जाट नीमकाथाना द्वारा खुलवाया एवं पड़ताल करने पर ये सभी लोग बाहर आए। क्षेत्र सहित संपूर्ण विश्व भर में इस वक्त कोविड-19 महामारी घोषित की जा चुकी है एवं इसमें लोगों को एक साथ एकत्रित होने पर पूर्ण रूप से रोक लगी हुई है। उसके बावजूद भी मस्जिद में लोग नमाज अदा कर रहे थे। पूछताछ करने पर आया कि मौलवी द्वारा लोगों को नमाज के लिए मस्जिद में बुलाया है। मोलवी ने समस्त राजकीय आदेशों की अवहेलना की है इसके विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज हुआ है। उक्त मोलवी द्वारा कोविड-19 कोरोनावायरस जैसी महामारी को नजरंदाज कर लोगों को एक जगह एकत्रित कर महामारी के संक्रमण को फैलाने का प्रयास अपेक्षा पूर्ण कार्य किया है। मामले में तहसीलदार बृजेश कुमार गुप्ता ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि मोलवी के खिलाफ नीमकाथाना सदर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। वह पांच अन्य लोगों को नीमकाथाना क्षेत्र इलाके से कोरोनावायरस के संक्रमण की समस्या को देखते हुए हिरासत में लेकर क्वार्टरटाइन किया गया है, वहीं दूसरी ओर तहसीलदार ने बताया कि शुक्रवार को संपूर्ण दिन में पुलिस द्वारा लोकडाउन तोड़ने वाले के खिलाफ 65 चालान काटे गए हैं और 3 वाहनों को जप्त किया गया है। वहीं कोतवाली पुलिस ने विधायक पर सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने पर कोटड़ा निवासी हेमन्त को शांतिभंग में हिरासत में लिया है।


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !