नीमकाथाना@वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के विरुद्ध जंग में उपखंड अधिकारी के निर्देश पर महिला और बाल विकास विभाग ने क्षेत्र के सभी 260 आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ता, सहायिका, 55 ग्राम साथिनों और वेदान्ता- बिड़ला कंपनी के 20 से अधिक मास्टर ट्रेनर्स के सहयोग से क्षेत्र में 15 हजार मास्क निःशुल्क प्राप्त किये गए है।
इन सभी मास्क को क्षेत्रीय विधायक के सहयोग से अच्छी तरह से धुलाई करवा के सैनीटाइज करके सभी ग्राम पंचायतों में वितरण हेतु पैक किया जा रहा है। विभाग की सभी महिला पर्यवेक्षको, कार्यालय स्टाफ का इसमे अतुलनीय सहयोग रहा है, इन मास्क को नीमकाथाना के दूर- दराज क्षेत्रो में स्थित सभी केंद्रों से संग्रहित करके नीमकाथाना कार्यालय तक पहुंचाने का कार्य वेदान्ता समूह के सुपरवाइजर ने किया।वैश्विक महामारी कोरोना आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने 15 हजार मास्क तेयार किए
April 17, 2020