भूदोली(अशोक स्वामी)@एक तरफ पूरा विश्व कोरोना जैसी भयंकर महामारी से लड़ रहा है। वहीं बचाव को लेकर केंद्र व राज्य सरकार के प्रयास निरन्तर जारी है। लेकिन ग्राम पंचायत भूदोली के मुख्य बाजार में गंदी नाली की निकासी नहीं होने से संक्रमण फैलने का अंदेशा बना हुआ है। जानकारी के अनुसार गांव की नालियों में गंदगी भरी है।
पानी का निकास भी नहीं हो रहा है। जिससे संक्रमण फैलने का अंदेशा बन रहा है। इन नालियों से बदबू व भयंकर बीमारियां भी हो सकती है। इन नालियों की तरह किसी भी अधिकारी या पदाधिकारियों का ध्यान नहीं है। इन नालियों में भरी गंदगी से लग रहा है कि ग्राम पंचायत ने काफी दिनों से सफाई नहीं करवाई। जिससे गंदा पानी सड़क पर पसर रहा है। जिससे मच्छर पैदा हो रहे है।भूदोली के मुख्य बाजार की नालियां हुई चोक, भयंकर बीमारियां होने का अंदेशा
April 11, 2020