नीमकाथाना@ ग्राम पंचायत नृसिंहपुरी के गाँव त्रिलोकपुरा, पिरागवाली, राणाला, नानकार, तोल्याली आदि गाँव ढाणियों में 125 बीपीएल, एपीएल गरीब परिवारों को 25 क्विंटल गैंहू नहीं मिले। वंचित परिवारों में ज्यादातर अनुसुचित जाति दलित परिवार है। जबकि इन सभी ढाणियों को राशन बांटने का दिन 20 अप्रेल का था। जो आज तक नहीं मिला। गरीब परिवार राशन नहीं मिलने के कारण चिंतित हो रहे हैं꫰
भेदभाव कर राशन वितरण करने कारण ग्रामिणो में डीलर व ग्रा. पंचायत के खिलाफ आक्रोश है꫰ पूर्व सरपंच गोपाल सैनी ने खाद्य प्रवर्तक निरीक्षक अधिकारी सुनिता शर्मा से फोन पर बात कर बताया कि दो तीन दिन में राशन आने पर वितरण कर दिया जायेगा। गाँव के चौक में विरोध प्रदर्शन करने वालों में सुरेश वर्मा, बजरंग वर्मा, रामचंद्र यादव, मुकेश यादव, अरविंद वर्मा, हर्षा राम वर्मा, आदि ग्रामीण मौजुद थे।राशन डीलर से नहीं मिल रहा राशन, लगे भेदभाव के आरोप, प्रदर्शन
April 26, 2020